Bareilly News: सड़कों व डिवाइडरों की साफ-सफाई के लिए चलेगा अभियान
बरेली। शहर को जोड़ने वाली प्रमुख सड़कों के फुटपाथ और डिवाइडर के किनारे पर इकट्ठा हुई मिट्टी की साफ-सफाई के लिए 15 दिन विशेष अभियान चलाया जाएगा। डीएम ने इस संबंध में निर्देश देने के साथ ही सड़क मार्ग से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों की टीमें गठित कर दी हैं। इस संबंध में डीएम अविनाश सिंह ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक भी की। उन्होंने कहा कि देखने में आया है कि शहर को जोड़ने वाली मुख्य सड़कों के डिवाइडरों के किनारे काफी मिट्टी इकट्ठा हो जाती है। इसमें घास और पौधे उग जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि शहर को जोड़ने वाले सभी मुख्य मार्गों को स्वच्छ बनाया जाए। यह जिम्मेदारी नगरीय निकाय, पंचायतीराज, लोक निर्माण विभाग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण की है। उन्होंने जलनिकासी की व्यवस्था करने, किनारे पर लगे अवैध होर्डिंग हटाने, झूलते बिजली के तारों को सही करने के साथ ही अन्य आवश्यक निर्देश भी दिए। कहा कि मार्गों पर लगी खराब स्ट्रीट लाइट्स को सही कराएं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 02, 2025, 03:21 IST
Bareilly News: सड़कों व डिवाइडरों की साफ-सफाई के लिए चलेगा अभियान #CampaignWillBeRunToCleanRoadsAndDividers #SubahSamachar
