Saharanpur News: अवैध पार्किंग और वसूली के खिलाफ चलेगा अभियान

सहारनपुर। जिले में अवैध पार्किंग बनाकर सवारी गाड़ियों के चालकों को डरा-धमकाकर वसूली करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस अभियान चलाएगी। इसको लेकर एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। दरअसल, महानगर में घंटाघर, दिल्ली रोड, गंगोह रोड, चिलकाना रोड, बेहट रोड, अंबाला रोड सहित अनेक जगहों पर ऐसे लोग सक्रिय हैं, जिन्होंने अवैध पार्किंग बना रखी है। यह लोग टेंपो, ई-रिक्शा, टाटा मैजिक और निजी बसों के चालकों को डरा-धमकार पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली करते हैं। ऐसी स्थित देेहात क्षेत्रों में गागलहेड़ी, गंगोह, सरसावा, देवबंद, रामपुर मनिहारान, नकुड़, चिलकाना, छुटमलपुर, बिहारीगढ़ सहित अनेक जगहों पर भी बनी है। इस तरह की शिकायतें एसएसपी को मिली हैं, जिसके बाद एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को ऐसे लोगों के खिलाफ पांच दिवसीय अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। -------------इस नंबर पर करें शिकायत, नाम रहेगा गोपनीय अवैध वसूली करने वालों की शिकायत वाहन चालक पुलिस के फोन नंबर भी कर सकते हैं। इसके लिए पुलिस ने मोबाइल फोन नंबर 7839857851 जारी किया है। शिकायत करने वाले व्यक्ति का नाम पुलिस गोपनीय रखेगी। ---------रंगदारी मांगने के आरोप में पांच गए थे जेल पूर्व में महानगर में नगर कोतवाली पुलिस ने ऐसे पांच लोगों को गिरफ्तार किया था, जो ई-रिक्शा और टेंपो चालकों से अवैध वसूली करते थे। यह आरोपी घंटाघर के आसपास सक्रिय थे, जो घंटाघर पर खड़े होने वाले टेंपो और ई-रिक्शा चालकों से पैसा वसूलते थे। तब, पुलिस ने रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कर आरोपियों कोर्ट में पेश कर जेल भेजा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 23:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Saharanpur News: अवैध पार्किंग और वसूली के खिलाफ चलेगा अभियान #CampaignWillRunAgainstIllegalParkingAndRecovery #SubahSamachar