Kangra News: आईटीआई जवाली में 26 को होंगे कैंपस साक्षात्कार
जवाली (कांगड़ा)। शहीद सुरेंद्र सिंह राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जवाली में 26 नवंबर को महिंद्रा एंड महिंद्रा स्वराज डिवीजन प्लांट 3 हुमायूंपुर की ओर से कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से युवकों का नौकरी के लिए चयन किया जाएगा। संस्थान के प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने बताया कि कंपनी कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से 18 से 28 वर्ष तक के 200 अभ्यर्थियों का चयन नौकरी के लिए करेगी। संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि कैंपस साक्षात्कार में वे सभी युवक-युवतियां भाग ले सकते हैं, जिन्होने किसी भी ट्रेड में आईटीआई की हो और उत्तीर्ण वर्ष 2022 से 2025 तक का है। कैंपस साक्षात्कार वाले दिन पर्सनल इंटरव्यू और मेडिकल चेकअप के बाद कंपनी के अधिकारी अंतिम चयन करेगी। इच्छुक अभ्यर्थी 26 नवंबर को सुबह 10 बजे तक दस्तावेजों के साथ संस्थान में पहुंचना सुनिश्चित करें। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 17:30 IST
Kangra News: आईटीआई जवाली में 26 को होंगे कैंपस साक्षात्कार #CampusInterviewToBeHeldOn26thAtITIJawali #SubahSamachar
