Kangra News: आईटीआई दाड़ी में 11 नवंबर को होगा कैंपस साक्षात्कार

धर्मशाला। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान धर्मशाला के प्रधानाचार्य राजेश कुमार पुरी ने बताया है कि 11 नवंबर, को औरो टेक्सटाइल समूह, वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड साईं रोड बद्दी की ओर से कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 50 पदों को भरा जाना प्रस्तावित है।साक्षात्कार में आईटीआई प्रशिक्षित युवा (फिटर और इलेक्ट्रीशियन) और युवतियां जिन्होंने(सिलाई तकनीक और फैशन डिजाइन और तकनीक) व्यवसायों में प्रशिक्षण पूरा कर लिया है वे इस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि 18 से 26 साल आयु वर्ग के उम्मीदवार युवक जिसकी लंबाई 5 फीट 5 इंच और युवतियां जिनकी लंबाई 5 फीट 2 इंच है साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक योग्यता दसवीं, जमा दो और आईटीआई (एनसीवीटी) रखी गई है। उम्मीदवार को ईपीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी, बोनस, कैंटीन, आवास जैसी सुविधाएं दी जाएंगी तथा मानदेय 12750 रुपये बेसिक स्टाइपेंड के साथ एक हजार रुपये अटेंडेंस भत्ता दिया जाएगा । 4 से 5 महीने के बाद 18433 रुपये सीटीसी दिया जाएगा। प्रधानाचार्य ने बताया है कि इच्छुक अभ्यर्थी 11 नवंबर को सुबह 10 बजे तक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान धर्मशाला में आकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 17:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: आईटीआई दाड़ी में 11 नवंबर को होगा कैंपस साक्षात्कार #CampusInterviewWillBeHeldOnNovember11AtITIDadri #SubahSamachar