Pitru Paksha 2025: क्या महिलाएं कर सकती हैं श्राद्ध ? जानिए क्या कहता है गरुड़ पुराण
Can Women Do Shradh: श्राद्ध कर्म महिलाएं भी कर सकती हैं, खासकर जब घर में कोई पुरुष न हो। शास्त्रों में इसके लिए कुछ नियम बताए गए हैं। गरुड़ पुराण के अनुसार, यदि घर में कोई पुरुष न हो तो महिलाएं संकल्प लेकर श्राद्ध कर सकती हैं। विशेष परिस्थितियों में महिलाओं को भी शास्त्रों के अनुसार श्राद्ध कर्म करने का अधिकार होता है, जिससे वे पितरों की तृप्ति और मुक्ति सुनिश्चित कर सकती हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 16:54 IST
Pitru Paksha 2025: क्या महिलाएं कर सकती हैं श्राद्ध ? जानिए क्या कहता है गरुड़ पुराण #Festivals #National #PitruPaksha2025 #PitruPaksha2025Niyam #PitruPaksha2025Rules #CanWomenDoShradh #KyaMahilaKrSkteHShradh #SubahSamachar