'हर पेचीदा रिश्ते में होते हैं कुछ...': G-7 समिट के बीच US पर कनाडाई विदेश मंत्री का बड़ा बयान
कनाडा के दक्षिणी ओंटारियो में जी-7 बैठक के लिए सात देशों के राजनयिक इकट्ठा हो रहे हैं। अमेरिका के पारंपरिक सहयोगी कनाडा जैसे देश के साथ रिश्तों में आई कड़वाहट, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा शांति समझौते और रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने की कोशिशों पर संशय के बीच इसे एक अहम बैठक माना जा रहा है। कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने बुधवार (12 नवंबर, 2025) को कहा कि ट्रेड को लेकर दबाव के बावजूद कई मुद्दों पर रिश्तों को जारी रखना होगा। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो के साथ ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली और जापान में अपने समकक्षों की मेजबानी के लिए कनाडा तैयार है। अनीता आनंद ने इस बैठक के लिए ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, भारत, सऊदी अरब, मेक्सिको, दक्षिण कोरिया, दक्षिण अफ्रीका और यूक्रेन के विदेश मंत्रियों को भी न्योता दिया है। कनाडाई विदेश मंत्री ने कहा कि 11 नवंबर, 2025 की रात में जरूरी मुद्दों में मिडिल-ईस्ट में लंबे समय तक शांति और स्थिरता पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि शांति समझौते को बरकरार रखा जाना चाहिए। बैठक में आज राजनयिकों की यूक्रेन के विदेश मंत्री से मुलाकात होगी। ब्रिटेन ने कहा कि रूस के तेज होते हमलों के बीच मानवीय आधार पर हम 17 मिलियन डॉलर की मदद यूक्रेन को देंगे, जिससे ऊर्जा ढांचे की मरम्मत की जा सके। जी-7 देशों के बीच इस्राइल-हमास युद्ध को लेकर भी मतभेद साफ नजर आ रहे हैं। ब्रिटेन, कनाडा और फ्रांस ने गाजा संघर्ष का हल न निकलने पर भी फलस्तीन देश को मान्यता देंगे। वहीं रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर ज्यादातर जी-7 के सदस्य देशों ने ट्रंप के ठीक उलट पुतिन पर कड़ा रुख अपना रखा है। अमेरिका संग रिश्तों पर अनीता आनंद ने बड़ा बयान देते हुए कहा, ''हर पेचीदा रिश्तों में कुछ टच पॉइंट होते हैं. ट्रेड की बात करें तो इस पर काम जारी है।'' उन्होंने ये भी साफ किया कि मार्को रूबियो संग मुलाकात में ट्रेड पर बातचीत नहीं होगी, क्योंकि इस पर कोई मंत्री चर्चा करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 14:48 IST
'हर पेचीदा रिश्ते में होते हैं कुछ...': G-7 समिट के बीच US पर कनाडाई विदेश मंत्री का बड़ा बयान #World #International #Canada #G7Summit #AnitaAnand #India #Usa #MarcoRubio #DonaldTrump #SubahSamachar
