Canada: कनाडा में चुनावी तारीख के एलान के बाद रोचक हुआ मुकाबला; क्या ट्रेड वॉर और ट्रंप धमकियों का पड़ेगा असर?

जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद पदभार संभालने वाले कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने देश में चुनाव की तारीख का एलान कर दिया है। ट्रेड वॉर और डोलाल्ड ट्रंप की धमकियों के बीच समय से पहले 28 अप्रैल को देश में चुनाव कराए जाएंगे। पीएम कार्नी ने अचानक चुनाव का एलान कर सभी चौंका दिया है। कनाडा में सामान्य तौर पर इस साल अक्तूबर में चुनाव होने थे। कनाडा की सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी का मुकाबला मुख्य विपक्षी दल कंजर्वेटिव पार्टी से होगा। प्रधानमंत्री कार्नी ने कहा कि उन्होंने अचानक चुनाव कराने का आह्वान इसलिए किया है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनके देश को मौजूदा लिबरल पार्टी की तुलना में और अधिक मजबूत जनादेश वाली सरकार मिले। पड़ोसी देश अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध और राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की बार-बार की धमकी को देखते हुए यह कदम अहम माना जा रहा है। इन दोनों मोर्चो पर कनाडा अडिग और अमेरिका से मजबूती से लड़ रहा है। यह भी पढ़ें: संसद में पहुंचने के लिए तैयार पीएम कार्नी, लिबरल पार्टी का एलान- नेपियन क्षेत्र से लड़ेंगे आम चुनाव 'देश को एक मजबूत जनादेश देने का लक्ष्य रखना चाहिए' प्रधानमंत्री कार्नी ने कनाडा में किंग चार्ल्स III के प्रतिनिधि ब्रिटिश राष्ट्रमंडल के सदस्य का जिक्र करते हुए कहा, 'मैंने अभी गवर्नर जनरल से संसद को भंग करने और 28 अप्रैल को चुनाव कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने सहमति भी दे दी है।' प्रधानमंत्री ने कहा कि ट्रंप हमें तोड़ना चाहते हैं, ताकि अमेरिका हम पर अपना अधिकार जमा सके। हम ऐसा नहीं होने देंगे। उन्होंने दावा किया कि यह खतरा गंभीर है। ऐसे में साहसिक निर्णय लेने के लिए उनके देश को एक मजबूत जनादेश देने का लक्ष्य रखना चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 24, 2025, 07:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Canada: कनाडा में चुनावी तारीख के एलान के बाद रोचक हुआ मुकाबला; क्या ट्रेड वॉर और ट्रंप धमकियों का पड़ेगा असर? #World #International #Canada #CanadaElection #CanadaPm #SnapElection #TradeWar #DonaldTrump #DonaldTrumpAnnexationThreats #MarkCarney #SubahSamachar