Panipat News: रद्द ट्रेनें बहाल, 12 का बदला गया मार्ग

करनाल। भारी बारिश के कारण रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है। दिल्ली-जम्मू मार्ग पर सभी रद्द ट्रेनों को बहाल तो कर दिया गया है लेकिन कई ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया। वीरवार को भी 12 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया। ये ट्रेनें केवल अंबाला और अमृतसर तक आवागमन कर पाई। कोई भी ट्रेन अमृतसर से जम्मू तवी तक नहीं पहुंची। इनके अलावा आठ ट्रेनें निर्धारित समय से कई घंटे की देरी के बाद स्टेशन पर पहुंची। 12 ट्रेनों का मार्ग बदला- n 15707-08 आम्रपाली एक्सप्रेस का मार्ग शाहबाद जंक्शन से दिल्ली जंक्शन।n 14217-14218 ऊंचाहार एक्सप्रेस अलीगढ़ जंक्शन से अंबाला कैंट तक।n 12919-20 मालवा एक्सप्रेस अंबाला कैंट जंक्शन से कटरा तक रद्द की गई। n 20433-34 जम्मू मेल अंबाला तक चली। ये अंबाला से कटरा तक रद्द है। n 18101-02 जम्मू तवी अमृतसर जंक्शन से जम्मू तवी तक रद्द रही। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 05, 2025, 03:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: रद्द ट्रेनें बहाल, 12 का बदला गया मार्ग #CancelledTrainsRestored #RouteOf12Changed #SubahSamachar