Lucknow News: मरीजों को फल मिठाई बांटकर कैंसर संस्थान में मानी दिवाली
चक गंजरिया स्थित कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में डॉक्टरों ने मरीजों और उनके तीमारदारों को मिठाई-उपहार बांटकर दिवाली का पर्व मनाया। इसकी वजह से मरीज और तीमारदारों की इससे अपने घर न जाने पाने की तकलीफ थोड़ी कम हुई।संस्थान के निदेशक डॉ. एमएलबी भट्ट ने मरीज-तीमारदारों को दिवाली की बधाई देते हुए सभी के बेहतर स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि दिवाली प्रकाश, सकारात्मकता और नए संकल्पों का पर्व है। इस मौके पर डीन डॉ. सबुही कुरैशी, डॉ. अंकुर वर्मा, डॉ. दुर्गेश, डॉ. अशोक व संस्थान के अन्य चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ और कर्मचारियों ने भी मरीजों के साथ समय बिताया। ताकि मरीजों की पीड़ा कम की जा सके। उनके चेहरों पर मुस्कान लाने का प्रयास किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 17:21 IST
Lucknow News: मरीजों को फल मिठाई बांटकर कैंसर संस्थान में मानी दिवाली #CancerInstitute #Diwali #Lucknow #SubahSamachar
