Balrampur News: गांव-गांव खोजे जा रहे कैंसर, टीबी व मधुमेह के मरीज

बलरामपुर। टीबी व कैंसर समेत 30 जानलेवा बीमारियों के मरीजों की पहचान के लिए क्षय रोग विभाग ने सब नेशनल सर्टिफिकेट (एसएनसी) सर्वे शुरू किया है। इसमें 20 स्वास्थ्य कर्मचारी घर-घर जाकर मरीज चिह्नित कर रहे हैं। इनका विवरण पोर्टल पर दर्ज कर इलाज शुरू कराया जाएगा। अभियान के पहले आठ दिन में 2,644 घरों से 14,842 लोगों का विवरण दर्ज किया गया है।तेजी से बढ़ रहे टीबी, कैंसर, शुगर व कोरोना सहित 30 जानलेवा बीमारियों के मरीजों की पहचान के लिए दस टीमें लगाई गईं हैं। प्रत्येक टीम में दो-दो कर्मचारी हैं। ये टीमें गांवों में घर-घर जाकर बीमारियों के कारण, लक्षण व बचाव की जानकारियां दे रही हैं। स्वास्थ्यकर्मी सर्वे में शामिल होने वाले परिवार के सभी सदस्यों का विवरण एसएनसी पोर्टल पर दर्ज करते हैं। किसी भी व्यक्ति को गंभीर बीमारी की सूचना पोर्टल पर दर्ज होने के बाद नजदीकी अस्पताल में तैनात कर्मचारी उससे संपर्क करेंगे। प्राथमिक जांच के बाद मरीज का उपचार शुरू कराया जाएगा।पांच जनवरी से शुरू हुए एसएनसी अभियान में 12 जनवरी तक 2,644 घरों का सर्वे हो चुका है। इसमें स्वास्थ्य कर्मचारियों ने 14,842 लोगों को बीमारियों से बचाव की जानकारी दी। टीबी के लक्षण वाले 33 लोगों का बलगम का सैंपल भी लिया गया है।क्षय रोग के जिला कार्यक्रम प्रबंधक अविनाश विक्रम सिंह ने बताया कि विशेष टीम एसएनसी अभियान का स्थलीय सत्यापन करेगी। इस टीम में सेंट्रल टीबी डिवीजन से आए अधिकारियों के साथ इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) व बहराइच मेडिकल कॉलेज के दो प्रोफेसर भी शामिल होंगे।जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सजीवन लाल ने बताया कि एसएनसी सर्वे में इस बार बलरामपुर समेत प्रदेश के 20 जनपद रजत पदक पाने की दौड़ में शामिल हैं। पिछले वित्तीय वर्ष में बेहतर प्रदर्शन पर बलरामपुर जनपद को कांस्य पदक से सम्मानित किया गया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 22:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Balrampur News: गांव-गांव खोजे जा रहे कैंसर, टीबी व मधुमेह के मरीज #TB #Cancer #Patient #Diabetes #HealthServices #SubahSamachar