UP Police Bharti: पुलिस भर्ती की दौड़ के 12वें राउंड में गिरा बदायूं का युवक, पैर में फ्रैक्चर
बरेली में पुलिस भर्ती दौड़ के दौरान बदायूं जिले के कादरचौक निवासी अभ्यर्थी का गिर गया, जिससे उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया। पीएसी मैदान पर नागरिक पुलिस आरक्षी पद के लिए दौड़ कराई जा रही है। शुक्रवार को बदायूं के कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव लोहाठेर का निवासी सुरजीत (25) भर्ती दौड़ में हिस्सा ले रहा था। दौड़ के 12वें राउंड में पहुंचते ही वह गिर पड़ा। उसके पैर में चोट लग गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे एबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। वहां उसका एक्सरे कराया गया। बताया जा रहा है कि सुरजीत के पैर में फ्रेक्चर हो गया है। मैदान पर दौड़ के दौरान कुछ और लड़कों को भी चोटें आईं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 15, 2025, 10:52 IST
UP Police Bharti: पुलिस भर्ती की दौड़ के 12वें राउंड में गिरा बदायूं का युवक, पैर में फ्रैक्चर #CityStates #Bareilly #Budaun #Candidate #UpPoliceBharti #Police #SubahSamachar