Ayodhya News: बार-बार टल रही परीक्षा से परेशान हो रहे अभ्यर्थी
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में बार-बार एलएलबी की परीक्षा टलने से अभ्यर्थी परेशान हो रहे हैं। ठीक समय पर परीक्षा न होने से उनकी पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। फरवरी में एलएलबी परीक्षा का दो बार स्थगित हो चुकी है।बताते चलें कि विवि की एलएलबी की परीक्षा में काफी बड़ी संख्या में दूसरे जिले के छात्र परीक्षा में शामिल होते हैं। परीक्षा के बार-बार टलने से उनका अधिकांश समय आने -जाने में बर्बाद हो रहा है। इससे पढ़ाई पर भी प्रभाव पड़ रहा है। अयोध्या में भीड़ के चलते जगह-जगह डायवर्जन किया गया है। इस कारण अयोध्या पहुंचने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। परीक्षाओं के टलने से कई छात्र तो तैयारी करना ही छोड़ देते हैं। छात्रों की मांग है कि परीक्षाओं को बार-बार टाला न जाए और उन्हें समय पर आयोजित किया जाए। परीक्षा टलने पर क्या बोले छात्रअंबेडकरनगर से एलएलबी की परीक्षा देने आए राजकुमार ने कहा कि बार-बार पेपर टालने से अन्य परीक्षाओं में बाधा उत्पन्न हो रही है। आगे टीजीटी और पीजीटी का पेपर होना है। समझ में नही आ रहा किस परीक्षा की तैयारी पहले की जाए। कहा कि एलएलबी परीक्षा को कराने की अगली तारीख एक मार्च से प्रस्तावित है लेकिन अयोध्या में भीड़ को देखते हुए इस बार भी पेपर होने की संभावना बहुत कम दिखाई पड़ रही है। लखनऊ से परीक्षा देने आए चंद्रिका का कहना है कि पेपर को टालने की सूचना समय से मिल जाए तो आने जाने की समस्या से बचा जा सकता है। भारी भीड़ के चलते इस समय अयोध्या आने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। एलएलबी के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभिनव सिंह ने कहा कि आने वाले समय में कई प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन होना है। अब ऐसे में एलएलबी की परीक्षा टलने से ठीक ढंग से पढ़ाई नही हो पा रही है। अवध विवि में एलएलबी की परीक्षा को प्रशासनिक अनुरोध के चलते दो बार स्थगित किया जा चुका है। विवि ने एलएलबी की परीक्षा की नई तिथि एक मार्च घोषित की है। इसको विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 20:22 IST
Ayodhya News: बार-बार टल रही परीक्षा से परेशान हो रहे अभ्यर्थी #CandidatesAreGettingWorriedDueToRepeatedPostponementOfExams #SubahSamachar