Bareilly News: दौड़ के दौरान गश खाकर गिरे हाथरस और फैजाबाद के अभ्यर्थी

बरेली। नकटिया स्थित पीएसी ग्राउंड पर पुलिस भर्ती की दौड़ के दौरान सोमवार को दो अभ्यर्थी गश खाकर गिर पड़े। दोनों के पैरों में फ्रैक्चर हुआ है। इसमें एक फैजाबाद और दूसरा हाथरस का है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले भी आठ अभ्यर्थी दौड़ के दौरान गिरकर घायल हो चुके हैं। पुलिस भर्ती परीक्षा में सफल हो चुके अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण कराया जा रहा है। बरेली में 27 फरवरी तक दौड़ कराई जानी है। सोमवार को दौड़ के दौरान नौवें राउंड में हाथरस के थाना साहसनी के गांव लूटसान निवासी रिंकू राणा (22) व फैजाबाद के थाना सिरसागंज निवासी सुमित यादव (23) गश खाकर गिर गए। इनके पैरों में चोट आई। दोनों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया। एक्सरे होने के बाद पता चला कि दोनों के पैरों में फ्रैक्चर हो गया है। दोनों की हालत सामान्य है। इससे पहले भी दौड़ के दौरान बदायूं और बरेली के आठ अभ्यर्थी घायल हो चुके हैं। इनमें दो महिलाएं भी हैं। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 18, 2025, 02:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: दौड़ के दौरान गश खाकर गिरे हाथरस और फैजाबाद के अभ्यर्थी #CandidatesFromHathrasAndFaizabadFellDownAfterGaspingDuringTheRace. #SubahSamachar