पटवारी भर्ती में पहली पारी वालों को परीक्षा के बाद में प्रश्न पत्र साथ ले जाने की अनुमति नहीं
राजस्थान में पटवारी भर्ती परीक्षा में इस बार पहली पारी वालों को परीक्षा के बाद में प्रश्न पत्र साथ ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्हें यह पेपर 24 घंटे बाद विभाग की वेबसाइट पर मिलेगा। कर्मचारी चयन बोर्ड ने इस बार 17 अगस्त को होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा में यह प्रयोग लागू करने का निर्णय किया है। बोर्ड की तरफ से पहली और दूसरी पारी के अभ्यार्थियों के लिए अगल-अलग नियम लागू किए जा रहे हैं। इसमेंपहली पारी में परीक्षा देने वाले अभ्यार्थियों को परीक्षा देने के बाद अपने साथ में प्रश्न पत्र साथ ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्हें यह पेपर 24 घंटे बाद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगा। दूसरी पारी वाले अभ्यार्थी अपने साथ पेपर घर लेकर जा सकेंगे। यह भी पढें-Jaipur:वेटरीनरी कॉलेजों में प्रवेश होगा पूरी तरह ऑनलाइन, पारदर्शिता के लिए जीरो टॉलरेंस नीति लागू एडमिट कार्ड जारी पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड ने एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं।पटवारी के 3705 पदों के लिए सीधी भर्ती परीक्षा 17 अगस्त को दो पारियों में होगी। पहली पारी की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक होगी, वहीं दूसरी पारी दोपहर 3 से 6 बजे तक होगी। प्राध्यापक व कोच के 3225 पदों के लिए आवेदन गुरुवार से आरपीएससी द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग में प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा) के हिंदी और अंग्रेजी सहित 27 विषयों के 3225 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन 12 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे। आयोग सचिव राम निवास मेहता का कहना है कि 1 जनवरी 2026 को न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 वर्ष से कम आयु के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 08:11 IST
पटवारी भर्ती में पहली पारी वालों को परीक्षा के बाद में प्रश्न पत्र साथ ले जाने की अनुमति नहीं #CityStates #Jaipur #Rajasthan #PatwariRecruitment #RecruitmentExam #Candidates #Exam #Department'sWebsite #MinisterialServicesSelectionBoard #SubahSamachar