टीजीटी हिंदी, संस्कृत और ड्राइंग मास्टर के भर्ती नियमों का अध्ययन करें अभ्यर्थी: भारती
हमीरपुर। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कमल किशोर भारती ने अभ्यर्थियों से टीजीटी हिंदी, संस्कृत और ड्राइंग मास्टर के भर्ती नियमों का अध्ययन करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि टीजीटी हिंदी, संस्कृत और ड्राइंग मास्टर ग्रुप-सी के पदों के भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के संबंध में विभाग की ओर से 18 तथा 19 फरवरी को जारी अधिसूचनाओं को विभाग की वेबसाइट हिमाचलडॉटएनआईसीडॉटइनईएलईईडीयू पर अपलोड कर दिया है। पदों के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी अधिसूचनाओं का अध्ययन कर लें। उन्होंने कहा कि अब ग्रुप-सी के पदों पर भर्तियां इन्हीं नियमों के अंतर्गत की जाएंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 03, 2025, 23:43 IST
टीजीटी हिंदी, संस्कृत और ड्राइंग मास्टर के भर्ती नियमों का अध्ययन करें अभ्यर्थी: भारती #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar