Bareilly News: पुलिस भर्ती परीक्षा में पेन, आईडी और प्रवेशपत्र ही ले जा सकेंगे अभ्यर्थी

15 केंद्रों पर 12,960 अभ्यर्थी हैं पंजीकृत, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर मदद के लिए तैनात रहेंगी पीआरवीबरेली। उप्र पुलिस में विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा शहर के 15 केंद्रों पर एक और दो नवंबर को होगी। इसमें 12,960 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा की शुचिता और सुरक्षा सुनिश्चित करने और दूसरे जिलों से आने वाले अभ्यर्थियों को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए शनिवार को संजय कम्युनिटी हॉल में पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने मंथन किया। परीक्षा नियंत्रकों के साथ बैठक में बताया गया कि अभ्यर्थी अपने साथ पेन, प्रवेशपत्र और आईडी ही ले जा सकेंगे। परीक्षा के लिए पुलिस विभाग के नोडल एसपी यातायात अकमल खान ने बताया कि केंद्रों में प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों की तलाशी होगी। दूसरे जिलों से आने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर डायल 112 की गाड़ियां (पीआरवी) तैनात रहेंगी। सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर भी एक-एक पीआरवी मौजूद रहेंगी।एक नवंबर को कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए की परीक्षा 15 केंद्रों पर होगी। इसमें 6,960 अभ्यर्थी शामिल होंगे। दो नवंबर को पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय) और सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक, लेखा) की परीक्षा 13 केंद्रों पर होगी, इसमें 6,000 अभ्यर्थी शामिल होंगे। जिले के सभी केंद्रों की निगरानी के लिए पुलिस लाइन में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। अधिकारियों ने सभी परीक्षार्थियों से नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की है। बैठक में डीएम अविनाश सिंह, एसएसपी अनुराग आर्य, एडीएम सिटी सौरभ दुबे व अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।चाकचौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्थासीओ प्रथम आशुतोष शिवम ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए मजबूत सुरक्षा घेरा तैयार किया है। सभी केंद्रों पर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने, चेकिंग आदि के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इस ड्यूटी में 15 निरीक्षक, 76 उपनिरीक्षक, 15 हेड कांस्टेबल, 124 आरक्षी और 45 महिला आरक्षी शामिल हैं, ताकि महिला अभ्यर्थियों की तलाशी भी सुचारु रूप से हो सके। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 03:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: पुलिस भर्ती परीक्षा में पेन, आईडी और प्रवेशपत्र ही ले जा सकेंगे अभ्यर्थी #CandidatesWillBeAllowedToCarryOnlyPen #IDAndAdmitCardInThePoliceRecruitmentExam. #SubahSamachar