Kullu News: ऑटोमोबाइल पैट में अभ्यर्थियों को मिलेगा सीधा प्रवेश

सेउबाग बहुतकनीकी संस्थान में 14 को होगी स्पॉट काउंसलिंगमेरिट में आने के बाद मौके पर ही सीट उपलब्ध करवाई जाएगीसंवाद न्यूज एजेंसीखराहल (कुल्लू)। राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सेउबाग में पैट डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में अभ्यर्थी को अब सीधा प्रवेश मिल जाएगा। हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा विभाग ने राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सेउबाग में ऑटोमोबाइल पैट की छह रिक्त सीटों के लिए सीधी प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभ्यर्थियों को संबंधित बहुतकनीकी संस्थान में 14 अगस्त को मौके पर ही फार्म भरकर मेरिट में आने के बाद सीट उपलब्ध करवा दी जाएगी। विभाग ने संस्थान स्तर पर होने वाली इस स्पॉट काउंसलिंग राउंड के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सेउबाग के प्रधानाचार्य डॉ. पुनीत सूद ने कहा कि तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण हिमाचल प्रदेश की ओर से पहले ऑनलाइन और फिर बाद में सेंटरलाइज्ड स्पॉट काउंसलिंग के जरिये तीन वर्षीय डिप्लोमा (पैट) और दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स (लीट) में सीटें भरी गई हैं, लेकिन अभी बहुतकनीकी संस्थान सेउबाग में ऑटोमोबाइल पैट की छह सीटें रिक्त हैं। इन सीटों को भरने के लिए 14 अगस्त को स्पॉट काउंसलिंग होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 12, 2025, 17:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: ऑटोमोबाइल पैट में अभ्यर्थियों को मिलेगा सीधा प्रवेश #CandidatesWillGetDirectAdmissionInAutomobilePAT #SubahSamachar