Himachal: औषधीय, औद्योगिक उपयोग के लिए ही होगी भांग की खेती, जानें क्या है सरकार की योजना
हिमाचल प्रदेश में भांग की खेती करने की तैयारी है, लेकिन औषधीय और औद्योगिक उपयोग के लिए ही खेती होगी। भांग के पौधों को बायोमास और फाइबर के स्रोत के लिए भी प्रयोग किया जाएगा। प्रदेश सरकार भांग के औषधीय उपयोग में बेहतर संभावना देख रही है। नशे के लिए भांग का उत्पादन रोकने के लिए भी पुख्ता व्यवस्था की जाएगी। हिमाचल में भांग की औषधीय और औद्योगिक खेती से स्वरोजगार की नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे। प्रदेश सरकार को भांग की खेती से राज्य में बड़े निवेश की संभावना है। विश्व के लगभग 30 देशों में भांग की खेती होती है। भांग के रेशे (फाइबर) का उपयोग टेक्सटाइल, कागज, पल्प, फर्नीचर समेत अन्य उद्योगों में होता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2025, 10:38 IST
Himachal: औषधीय, औद्योगिक उपयोग के लिए ही होगी भांग की खेती, जानें क्या है सरकार की योजना #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #CannabisCultivationHimachal #SubahSamachar