Gurugram News: कैंटर में लगी आग, पुलिस ने बचाई चालक की जान

गुरुग्राम। रामगढ़ चौक के सिग्नल के पास शनिवार सुबह अचानक एक कैंटर में आग लग गई। कैंटर में लगी आग को देखते ही पास में ही ड्यूटी पर तैनात जोनल अधिकारी हिम्मत सिंह ने टीम के साथ तत्परता दिखाते हुए कैंटर चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड को बुलाया और यातायात को संभालने में जुट गए। यह हादसा तब हुआ जब शटरिंग के सामान से भरा हुए एक कैंटर सेक्टर -59 से खेड़कीदौला की तरफ जा रहा था। चालक विकास ने यातायात पुलिस की मदद पर उन्हें धन्यवाद दिया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 20, 2025, 19:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: कैंटर में लगी आग, पुलिस ने बचाई चालक की जान #CanterCaughtFire #PoliceSavedTheDriver'sLife #SubahSamachar