Meerut News: कैंटोमेंट ए की टीम 36 रन से विजयी
फोटो समाचारसंवाद मेरठ। गढ़ रोड भटीपुरा स्थित हनी क्रिकेट मैदान में बुधवार को कैंट बोर्ड स्टाफ की कैंटोमेंट ए और कैंटोमेंट बी टीम के बीच मैच हुआ। इसमें कैंटोमेंट ए ने 36 रन से जीत हासिल की।कैंटोमेंट टीम ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। इसमें कैंट बोर्ड सीईओ जाकिर हुसैन ने 41 रन व अकरम ने 52 रनों का योगदान किदया। गेंदबाजी में कैंटोमेंट बोर्ड बी की तरफ से मास्टर व जग्गा ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैंटोमेंट बोर्ड बी की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना सकी। इसमें डॉ. असीम ने 44 रन व बालियान ने 27 रन बनाए। गेंदबाजी में कैंटोमेंट बोर्ड ए की तरफ से अभिषेक व अंसार ने 2-2 विकेट लिए। कोच दीपक सिद्धू ने बताया की मैन ऑफ द मैच सीईओ जाकिर हुसैन को दिया गया। इस मौके पर हनी काजला, कोच तनकीब अख्तर, मुख्य अधिशासी अधिकारी कैंट बोर्ड हर्षिता, जयपालसिंह तोमर, पीयूष गौतम, राजेश आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 18:44 IST
Meerut News: कैंटोमेंट ए की टीम 36 रन से विजयी #CantonmentATeamWonBy36Runs #SubahSamachar
