छावनी परिषद ने हटाया अतिक्रमण
मेरठ। छावनी परिषद मेरठ के सीईओ जाकिर हुसैन के निर्देश पर मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। प्रेस प्रवक्ता जयपाल सिंह तोमर ने बताया कि राजस्व अधीक्षक राजेश जॉन के नेतृत्व में राजस्व अनुभाग, अभियांत्रिक अनुभाग व सफाई अनुभाग की टीम ने जीरो माइल से लेकर लालकुर्ती पिंकी छोले भटूरे, पैंठ बाजार से शास्त्री की मूर्ति तक अतिक्रमण हटाया। इस दौरान सरकारी जमीन पर दुकानदारों व ठेले वालों द्वारा किए अतिक्रमण को हटाया गया। कुछ व्यापारियों का सामान भी जब्त किया गया। कुछ व्यापारियों ने विरोध किया, लेकिन भारी पुलिस फोर्स के कारण उनकी एक नहीं चली। छावनी परिषद की टीम ने लाउडस्पीकर से भी अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी और यह अभियान लगातार चलने की बात कही। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2025, 19:08 IST
छावनी परिषद ने हटाया अतिक्रमण #CantonmentBoardRemovedEncroachment #SubahSamachar