Bareilly News: नाथ कॉरिडोर प्रोजेक्ट के लिए कैंट बोर्ड ने जारी की एनओसी, बैठक में कई अहम फैसले भी हुए

बरेली में नाथ कॉरिडोर प्रोजेक्ट में कैंट बोर्ड ने अनापत्ति प्रमााणपत्र (एनओसी) की अड़चन दूर कर दी है। मंगलवार को बोर्ड बैठक में मंथन के बाद क्षेत्रीय पर्यटन केंद्र को एनओसी जारी कर दी गई। वहीं, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बढ़ती जरूरत को देखते हुए कई अहम निर्णय लिए गए। कैंट कार्यालय के नेहरू सभागार में अध्यक्ष ब्रिगेडियर गगनदीप सिंह (वाईएसएम) की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक शुरू हुई। विशिष्ट अतिथि सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, नामित सभासद डॉ. वैभव जायसवाल शामिल रहे। नवागत सीईओ डॉ. तनु जैन को शपथ ग्रहण कराने के बाद बोर्ड की बैठक शुरू हुई। बैठक में एजेंडे के 29 बिंदुओं में से ज्यादातर विभागीय और कर्मचारियों की मांगों के संबंध में रहे। जनहित के 10 बिंदुओं पर क्रमवार मंथन किया गया। सदर बाजार में युगवीणा चौक, धोपेश्वरनाथ चौक का निर्माण एवं सुंदरीकरण कराने पर मुहर लगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 16:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: नाथ कॉरिडोर प्रोजेक्ट के लिए कैंट बोर्ड ने जारी की एनओसी, बैठक में कई अहम फैसले भी हुए #CityStates #Bareilly #NathCorridorProject #CanttBoard #Noc #SubahSamachar