Meerut News: फ्लाईओवर व अंडरपास निर्माण के लिए कैंट विधायक ने किया निरीक्षण

संवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने मंगलवार को रेलवे एवं सेतु निगम के अधिकारियों के साथ फ्लाईओवर एवं अंडरपास निर्माण के लिए स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कृषि विश्वविद्यालय फाटक पर फ्लाईओवर निर्माण, मोदीपुरम में पाबली रेलवे फाटक पर अंडरपास और पाबली खास स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंचने के लिए मोदी गेट से पहुंच मार्ग व फुट ओवरब्रिज का विस्तार आदि कार्याें को लेकर अधिकारियों के साथ मंथन किया।जटौली ग्राम में रेलवे फाटक पर अंडरपास का निर्माण, कैंट रेलवे स्टेशन (पश्चिम दिशा) पर कंकरखेड़ा की जनता की के लिए प्लेटफार्म नंबर एक पर डिस्टलरी फाटक से पाथवे का निर्माण एवं टू-व्हीलर के लिए फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जाना है। डिस्टलरी फाटक पर फ्लाईओवर या अंडरपास का निर्माण, केसर गंज माल गोदाम स्टेशन मेट्रो रेल लिंक के लिए नए स्टेशन का निर्माण पर विचार किया। मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन पर पश्चिमी ओर (बागपत रोड) जीना एवं बुकिंग खिड़की एवं पार्किंग व प्रतीक्षालय का निर्माण, प्लेटफार्म विकास कार्य व मलियाना फाटक तक पहुंच के लिए पाथवे निर्माण पर अधिकारियों से विचार किया। मोहकमपुर फाटक पर अंडरपास का निर्माण, रजवाहा मार्ग क्रासिंग पर बागपत रोड को बिजली बंबा बाईपास से जोड़ने के लिए फ्लाईओवर का निरीक्षण भी किया। विधायक ने अधिकारियों को प्रत्येक बिंदु पर सुझाव दिए। कैंट विधायक ने कहा कि फ्लाईओवर एवं अंडरपास परियोजनाओं से जाम की समस्या समाप्त होगी और लोगों को लाभ मिलेगा। इस दौरान एसएसई सतेंद्र सिंह, कार्यपालक अभियंता उप्पल कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर ऋत्विक श्रीवास्तव, सहायक अभियंता सेतु निगम तरुण योगेश आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 20:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: फ्लाईओवर व अंडरपास निर्माण के लिए कैंट विधायक ने किया निरीक्षण #CanttMLAInspectedTheConstructionOfFlyoverAndUnderpass. #SubahSamachar