कैंट रेलवे स्टेशन: कुली बंद कर देते हैं एस्केलेटर, समस्या पर बोले निदेशक; सीढ़ी से सामान लेकर उतरे यात्री

Varanasi News: कैंट रेलवे स्टेशन पर हर दिन एक लाख यात्रियों का आवागमन है। इसको एनएसजी-1 श्रेणी में रखा गया है। इस श्रेणी में उसी स्टेशन को रखा जाता है, जिनकी आय सालाना 500 करोड़ से अधिक हो और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाई जाती है। इसके बाद भी यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं ही नहीं मिल पा रही है। शुक्रवार की दोपहर में अमर उजाला की पड़ताल में यहां प्लेटफार्मों पर लगे 9 एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ी) में से 7 बंद मिली। इस वजह से यात्रियों को अपने सामान लेकर सीढ़ी से उतरना पड़ा। कैंट रेलवे स्टेशन से हर दिन गोरखपुर, अयोध्या, प्रयागराज, जौनपुर समेत पूर्वांचल के कई जिलों के साथ ही दिल्ली, पंजाब, जम्मू, गुजरात, मुंबई, सूरत, बिहार, अहमदाबाद, कोलकाता, आसाम आदि जगहों पर यात्री आते-जाते हैं। औसतन स्टेशन से एक लाख से अधिक यात्री सफर करते हैं। इसमें 10 प्लेटफार्म भी बने हैं, जहां से अलग-अलग जगहों के लिए गाड़ियां चलाई जाती हैं। समय-समय पर महाप्रबंधक, मंडल रेल प्रबंधक से लेकर अन्य अधिकारियों का जब भी दौरा होता है तो अधिकारी भी यहां यात्रियों की सुविधा के लिए हर समय एस्केलेटर, लिफ्ट चलाने को कहते हैं। प्लेटफार्म पर एस्केलेटर लगे भी हैं लेकिन यह चल नहीं है, इस वजह से लोगों को सीढ़ी के सहारे आना जाना मजबूरी हो गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 05, 2025, 23:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कैंट रेलवे स्टेशन: कुली बंद कर देते हैं एस्केलेटर, समस्या पर बोले निदेशक; सीढ़ी से सामान लेकर उतरे यात्री #CityStates #Varanasi #CanttRailwayStationVaranasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar