Hamirpur (Himachal) News: पीएम श्री स्कूलों के उच्च प्राथमिक शिक्षकों के लिए क्षमता निर्माण कार्यशाला शुरू

शिक्षकों की भूमिका और जिम्मेदारियां, कानूनी एवं सामाजिक विषय पर की चर्चा संवाद न्यूज़ एजेंसी हमीरपुर (धनेटा )। समग्र शिक्षा और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर के तत्वावधान में पीएम श्री स्कूलों के उच्च प्राथमिक शिक्षकों के लिए पांच दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का शुभारंभ सोमवार को हुआ। कार्यशाला 21 मार्च तक आईएचएम हमीरपुर में आयोजित हो रही है। कार्यशाला का उद्घाटन डाइट के प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण तकनीकों और नई शैक्षणिक अवधारणाओं से परिचित कराने के लिए आयोजित किया गया है।इस कार्यशाला में विशेष रूप से आईएचएम हमीरपुर के एचओडी डॉक्टर पुनीत बंटा भी उपस्थित रहे। टीचर ट्रेनिंग इंचार्ज पुनीत कुमार ने कहा कि कार्यशाला में पीएम श्री स्कूल योजना के तहत जिले के 16 पीएम श्री स्कूलों के 121 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाना है। इसमें टीजीटी, सीएंडवी और जेबीटी शामिल हैं। पहले चरण में 61 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जबकि दूसरे चरण में शेष शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। शिक्षकों को तकनीकी और शैक्षणिक गतिविधियों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की जाएंगी। इस दौरान शिक्षकों की भूमिका और जिम्मेदारियां, महत्वपूर्ण कानूनी एवं सामाजिक विषय, पॉक्सो अधिनियम, कम्युनिटी मॉबिलाइजेशन,डिजिटल स्वास्थ्य और मानसिक कल्याण (डिजिटल वेलबीइंग),शिक्षण में तकनीकी उपयोग, सूचना एवं संचार तकनीक, यू-डाइस का परिचय, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (एनईपी 2020) की मुख्य बातें व्यावसायिक शिक्षा (वोकेशनल एजुकेशन) और कौशल विकास, समावेशी शिक्षा (इनक्लूसिव एजुकेशन), अभिभावकीय नियंत्रण और निगरानी अन्य विषयों पर चर्चा होगी ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2025, 17:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: पीएम श्री स्कूलों के उच्च प्राथमिक शिक्षकों के लिए क्षमता निर्माण कार्यशाला शुरू #CapacityBuildingWorkshopForUpperPrimaryTeachersOfPMShriSchoolsBegins #SubahSamachar