Noida News: केपटाउन निवासियों ने लिए साइबर सुरक्षा के टिप्स
नोएडा। सेक्टर 74 के सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी में रविवार को पुलिस (साइबर सेल) की ओर से साइबर सुरक्षा पर एक जागरूकता व्याख्यान आयोजित किया गया। इस दौरान सोसाइटी निवासियों ने भाग लिया और साइबर सुरक्षा के टिप्स सीखे। भारत जागरूक नागरिक संगठन के अध्यक्ष एवं केप टाउन निवासी शैलेंद्र वर्णवाल ने बताया कि साइबर सेल के अधिकारी एसपी सिंह ने सोसाइटी के निवासियों को ऑनलाइन सुरक्षित रहने, व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा करने और साइबर खतरों को समझने जैसे पहलुओं की जानकारी दी। उन्होंने साइबर क्राइम से बचने के लिए उपाय भी बताए। कार्यक्रम के दौरान साइबर क्राइम संबंधित निवासियों के प्रश्नों का जवाब दिया गया। इस कार्यक्रम को आयोजित करने में केपटाउन एओए और मेंटेनेंस विभाग का सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में केपटाउन एओए अध्यक्ष अरुण शर्मा, बीजेएनएस अध्यक्ष शैलेंद्र वर्णवाल, परमानंद गोयल, बीके गुप्ता, पीके अग्रवाल, राजेश राठी, प्रशांत समेत अन्य लोग मौजूद रहे। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 21:16 IST
Noida News: केपटाउन निवासियों ने लिए साइबर सुरक्षा के टिप्स #CapeTownResidentsSeekCyberSecurityTips #SubahSamachar