Kushinagar News: कप्तान साहब! बेटे आपस में झगड़ते हैं, आप ही समझा दीजिए

कप्तान साहब! बेटे आपस में झगड़ते हैं, आप ही समझा दीजिए पडरौना के गुदरी बाजार निवासी जगदीश ने समाधान दिवस में एसपी को सुनाई पीड़ा-समाधान दिवस में पहुंचे 101 मामले, मौके पर 34 का हुआ निस्तारणपडरौना कोतवाली में एसपी ने चार में से तीन मामलों का किया समाधान पडरौना। कप्तान साहब! मेरे दो बेटे हैं, दोनों आपस में लड़ते- झगड़ते हैं। आप ही उन्हें समझा दीजिए कि वह मिलजुल कर रहें, जिससे हम पति- पत्नी खुश रहें। यह गुहार लगाते हुए पडरौना कोतवाली के गुदरी बाजार निवासी जगदीश पत्नी के साथ समाधान दिवस पर सदर कोतवाली में एसपी धवल जायसवाल के सामने पहुंचे थे। उन्होंने बेटों की लड़ाई की पीड़ा बताई तो एसपी भावुक हो गए। दोनों बेटों को थाने में बुलवाकर समझा-बुझाकर घर भेज दिया। शनिवार को जनपद के सभी थानों में समाधान दिवस आयोजित हुआ। 15 थानों पर कुल 101 मामले पहुंचे। इसमें 34 मामलों को निस्तारण मौके पर कर दिया गया। अन्य मामलों के लिए टीम गठित कर जल्द निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। एसपी धवल जायसवाल ने सदर कोतवाली में लोगों की फरियाद सुनीं। इसमें चार भूमि से संबंधित मामले आए। तीन का तत्काल निस्तारण कराया गया। रविंद्रनगर थाने में भूमि संबंधी एक मामला आया, जिसका निस्तारण कर दिया गया। कुबेरस्थान थाने में भूमि संबंधित चार मामले आए, इसमें से दो का निस्तारण किया गया। जटहां बाजार थाने में भूमि संबंधी 11 मामले आए थे। इसमें से तीन का निस्तारण हुआ। पटहेरवा थाने में चार मामले में से दो का निस्तारण किया गया। कसया थाने में आठ मामले में चार का, विशुनपुरा में चार में से एक का, तुर्कपट्टी में 12 में दो का, रामकोला में पुलिस के तीन और राजस्व के 14 मामले पहुंचे। इसमें से तीन मामलों का निस्तारण किया गया। नेबुआ नौरंगिया थाने में 10 राजस्व, एक पुलिस विभाग से संबंधित मामला पहुंचा। इसमें से पुलिस के मामले का मौके पर निस्तारण किया गया। हाटा कोतवाली में राजस्व के आठ और पुलिस के दो मामले आए। इसमें से पुलिस के मामलों को निस्तारण कर दिया गया। अन्य के लिए टीम भेजकर जल्द निस्तारण कर निर्देश दिया गया। तरयासुजान थाने में पांच में से दो का निस्तारण हुआ। बनकटा बाजार प्रतिनिधि के अनुसार चौराखास थाने में छह मामले आए। इसमें से पांच मामले भूमि से संबंधित थे। एक अन्य विभाग का मामला पहुंचा था। कुल पांच का निस्तारण कर दिया गया।वर्जनथाना समाधान दिवस में भूमि संबंधित अधिक मामले पहुंच रहे हैं। राजस्व और पुलिस की टीम भेज कर जल्द निस्तारण कराने का निर्देश दिया जाता है। धवल जायसवाल, एसपी कुशीनगर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 23:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kushinagar News: कप्तान साहब! बेटे आपस में झगड़ते हैं, आप ही समझा दीजिए #Captain!SonsQuarrelWithEachOther #YouOnlyExplain #SubahSamachar