Ambala News: सरकारी जमीन पर रेत बजरी डाल किया कब्जा

अंबाला। नगर परिषद की टीम ने सोमवार को अंबाला कैंट के रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड के बाहर सफाई अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने हाईवे पर अतिक्रमण करने वालों को हटाया। मुख्य सफाई निरीक्षक सुनील दत्त ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि अगर दुकानों के बाहर गंदगी मिली तो उन पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इस दौरान नगर परिषद की टीम ने कई स्थानों से कूड़ा भी उठाया। मुख्य सफाई निरीक्षक सुनील दत्त ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई रखी जा रही है। रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड के बाहर तीन दिन पहले भी सफाई अभियान चलाया गया था। अभी सभी रेहड़ी, होटल आदि संचालकों को चेताया गया है कि जुर्माने के साथ-साथ चालान की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 02, 2025, 03:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ambala News: सरकारी जमीन पर रेत बजरी डाल किया कब्जा #CapturedGovernmentLandByDumpingSandAndGravel #SubahSamachar