Aligarh Accident: कार और बाइक की भिड़ंत, दोनों वाहनों में लगी आग, दो हुए घायल, अलीगढ़ रेफर
अतरौली के पालीमुकीमपुर रोड पर पूर्व विधायक की फैक्टरी के निकट कार और बाइक में भिड़ंत हो गई। बाइक की टंकी से निकली पेट्रोल से आग लग जाने से बाइक और कार धूं धूंकर जल उठीं। दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हादसे में दो बाइक सवार घायल हुए हैं। उन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। गांव बिजौली निवासी कृष्णा पुत्र अशोक अपनी बाइक पर अतरौली से गांव की ओर जा रहे थे। वहीं गांव कमलापुर निवासी जयप्रकाश पुत्र मोहनलाल कोल्ड स्टोरेज पर आलू बेचने जा रहे थे। बाइक को ओवरटेक करते समय दोनों की बाइकें टकरा गईं और पाली की ओर से आ रही हरदोई के पूर्व प्रधान की स्कार्पियाे कार से टकरा गईं। सड़क पर गिरते ही बाइक से पेट्रोल निकलने लगा और बाइक ने आग पकड़ ली। यह आग स्कार्पियो ने भी पकड़ ली। देखते ही देखते दोनों वाहनों में आग की लपटें उठने लगीं। स्थानीय लोगों ने पुलिस व दमकल को हादसे की सूचना दी। एफएसओ विजेंद्र सिंह दमकल की गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। हादसे में घायल हुए जयप्रकाश और कृष्णा को पुलिस ने सीएचसी भिजवाया। जहां से दोनों को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया। कार से भागकर जान बचाई जान जैसे ही कार ने आग पकड़ी कार सवार पूर्व प्रधान व उनके चालक उतरकर खेतों की ओर भाग गए। कार में उनका जरूरी सामान, कागजात और नगदी भी जल गई। हादसे में कार और बाइक पूरी तरह से जल गईं। करीब आधा घंटा तक आग की लपटें उठती रहीं। इस दौरान वाहनों की भी रोड पर लाइन लग गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 23, 2025, 13:43 IST
Aligarh Accident: कार और बाइक की भिड़ंत, दोनों वाहनों में लगी आग, दो हुए घायल, अलीगढ़ रेफर #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #CarAndBikeCollide #VehiclesCatchFire #AligarhAccident #SubahSamachar