Aligarh News: देर रात कार में लगी आग, उतरकर भागे लोग और भीड़ में हुए गायब, गाड़ी जलकर हुई राख

अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी क्षेत्र में नुमाइश मैदान के पास 4 अप्रैल देर रात एक कार में अचानक आग लग गई। आग लगते ही कार सवार लोग उतरकर भाग गए। पुलिस व दमकल ने आग को जब तक बुझाया, तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी। कार में आग कैसे लगी पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। रात करीब सवा दस बजे तस्वीर महल से जेल पुल होते हुए एक कार कोल तहसील तिराहे की ओर आ रही थी, तभी अचानक कार में आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में एक परिवार के सदस्य सवार थे। उन्होंने आग लगने पर जैसे-तैसे खिड़की खोली और उतरकर अपनी जान बचाई, फिर भीड़ में कहीं गायब हो गए। राहगीरों व वाहन चालकों ने कार में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग विकराल थी। इलाका पुलिस व दमकल पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी। सीओ बन्ना देवी राजीव द्विवेदी ने बताया कि कार में कैसे आग लगी कार में सवार परिवार कहां का रहने वाला था, इसका मालिक काैन है इसकी जानकारी की जा रही है। संभावना है कि कार के हीट होने के फलस्वरूप आग लगी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 05, 2025, 13:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aligarh News: देर रात कार में लगी आग, उतरकर भागे लोग और भीड़ में हुए गायब, गाड़ी जलकर हुई राख #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #CarCaughtFire #AligarhNews #AligarhNumaishGround #ViralVideo #SubahSamachar