Hardoi: पेड़ से टकराकर खाई में गिरी कार, एक की मौत और तीन घायल, पुलिस ने ट्रैक्टर से खींचकर निकलवाया शव
हरदोई जिले में सीतापुर रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। इनमें से दो का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जबकि एक को इलाज के लिए लखनऊ के मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। कोतवाली टड़ियांवा इलाके के सीतापुर रोड पर इटौली के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, कछौना कोतवाली क्षेत्र के टिकारी निवासी सुनील कुमार (45) पुत्र राजाराम अपने तीन दोस्तों इस्तकीम (25) पुत्र रहीस निवासी उमरारी बेनीगंज, गोरे सिंह (30) और कमलेश (35) के साथ हरदोई आया था। यहां से देर रात सभी एक कार से हरदोई से बेनीगंज जा रहे थे। इटौली पुलिस चेक पोस्ट के पास घने कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर पेड़ से कार टकराकर खाई में जा गिरी। हादसे में सुनील की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इस्तकीम को लखनऊ रेफर किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2023, 14:40 IST
Hardoi: पेड़ से टकराकर खाई में गिरी कार, एक की मौत और तीन घायल, पुलिस ने ट्रैक्टर से खींचकर निकलवाया शव #CityStates #Hardoi #Kanpur #RoadAccidentsInIndia #HardoiNews #HardoiAccident #UpPolice #सड़कहादसेमेंमौत #SubahSamachar