Bhiwani News: कार ने मारी बाइक को टक्कर, दादा-पोता की मौत
भिवानी। गांव मनसरबास में कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार दादा-पोता की मौत हो गई। जबकि बाइक चालक हो गया। वहीं पुलिस ने घायल की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जबकि कार चालक मौके से फरार है।मामला वीरवार शाम करीब पांच बजे का है। कैरू पुलिस चौकी को दी शिकायत में गांव मनसरबास निवासी सतपाल (26) ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ दुग्ध डेयरी का काम करता है। वीरवार शाम को वह अपने पिता रमेश कुमार (55) और भतीजे लोकित (2) के साथ खेत से बाइक पर घर आ रहा था। जबकि वे मनसरबास से सुंगरपुर रोड पर पहुंचे तो अचानक की सुंगरपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। इसकी वजह से वे तीनों बाइक से नीचे गिर गए। घायल सतपाल ने बताया कि कार की टक्कर लगने से उनका पिता रमेश और भतीजा लोकित बेहोश हो गए। सूचना मिलने पर परिजन उन्हें उपचार के लिए तोशाम के सामान्य अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सक ने रमेश और लोकित को मृत घोषित कर दिया और सतपाल को मरहम पट्टी कर दी। मामले की सूचना मिलने पर कैरू पुलिस चौकी से एएसआई जोगेंद्र पाल नागरिक अस्पताल भिवानी पहुंचे। जहां घायल सतपाल की शिकायत पर कार के अज्ञात चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। 15 दिन की बहन ने खोया भाईमृतक रमेश दो बेटों चंद्रपाल और सतपाल का पिता था। उसका बड़ा बेटा चंद्रपाल भी दो बच्चों लोकित और महज 15 दिन की बेटी का पिता था। अचानक से हुए सड़क हादसे की वजह से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। एक ही परिवार से दो मौत होने से पूरे गांव में गमगीन माहौल है। वहीं महज 15 दिन की बहन ने अपना इकलौता भाई खो दिया।कार की तेज रफ्तार ने ली दो की जानसतपाल ने बताया कि वे तीनों खेत से वापस घर लौट रहे थे और बाइक धीमी गति से चला रहे थे। जब वे खेतों के रास्ते से मनसरबास-सुंगरपुर के मुख्य मार्ग पर पहुंचे तो महज दो मिनट बाद ही हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि आरोपी कार चालक सुंगरपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा था, जिसने सीधी बाइक में टक्कर मार दी। कार इतनी तेज स्पीड थी कि बाइक से टकराने के बाद कार पलट गई। वहीं आरोपी चालक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया।मनसरबास में कार की टक्कर से बाइक सवार दादा-पोता की मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल है। इस संबंध में घायल सतपाल की शिकायत पर आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिए।- एएसआई जोगेंद्र पाल, जांच अधिकारी, कैरू पुलिस चौकी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 22:24 IST
Bhiwani News: कार ने मारी बाइक को टक्कर, दादा-पोता की मौत #BhiwaniNews #Bhiwani #GrandfatherAndGrandsonWereReturningHomeFromTheFarmOnABike #TheSonOfTheDeceasedWasDrivingTheBike #IncidentOfVillageMansarbas #PoliceRegisteredACase #CarCollidedWithBike #GrandfatherAndGrandsonDied #SubahSamachar