Jind News: डिवाइडर से टकराई कार, 5 लोग घायल

जींद। रोहतक रोड पर शनिवार देर शाम को कोहरे के चलते एक कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में कार सवार दो व्यक्ति और तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो र्गइं। आसपास के लोगों ने घायलों को गाड़ी से निकाला और पास के ही एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। निजी अस्पताल से घायलों को रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि जहां पर हादसा हुआ, वहां पर लाइटें भी नहीं है और सामने से आ रहे वाहनों की लाइटों के चलते डिवाइडर दिखाई नहीं दिया। शनिवार देर शाम दिल्ली का एक परिवार जींद अपने मामा के घर अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आया था। देर शाम को दिल्ली की तरफ जाते समय बालाजी मंदिर के पास रोहतक रोड पर डिवाइडर शुरू हो रहा है, चालक को आगे की लाइटों और धुंध में डिवाइडर दिखाई नहीं दिया, जिसके चलते कार सीधी डिवाइडर में घुस गई। डिवाइडर के साथ टकराते ही कार पलट गई और उसके शीशे टूट गए। आसपास के लोगों ने कार में सवार तीन महिलाओं और दो पुरुषों को बाहर निकाला तथा नजदीक के ही प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया। यहां से परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2023, 23:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jind News: डिवाइडर से टकराई कार, 5 लोग घायल #Jind #CarCollidedWithDivider #5PeopleInjured #SubahSamachar