Sant Kabir Nagar News: नील गाय से टकराई गाड़ी, बाल-बाल बचे सांसद

नील गाय से टकराई गाड़ी, बाल-बाल बचे सांसदबस्ती से गोरखपुर जाते समय चुरेब-मीरगंज के बीच हुआ हादसा संवाद न्यूज एजेंसीसंतकबीरनगर। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार रात चुरेब-मीरगंज के बीच नीलगाय से टकराकर डुमरियागंज के भाजपा सांसद की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में सांसद समेत पांच लोग बाल-बाल बच गए। सूचना पर एएसपी, कोतवाल समेत तमाम पुलिस कर्मी पहुंच गए। बाद में दूसरे वाहन से सांसद गोरखपुर रवाना हुए।डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल संतकबीरनगर से होकर गोरखपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग पर चुरेब-मीरगंज के बीच नीलगाय से सांसद की गाड़ी टकरा गई। गाड़ी में सांसद, चालक, गनर समेत पांच लोग सवार थे। हादसे के दौरान गाड़ी का एयर बैग खुल जाने से लोग सुरक्षित बच गए। हादसे की सूचना मिलते ही कांटे चौकी प्रभारी, नवीन मंडी चौकी प्रभारी के साथ कोतवाल मौके पर पहुंच गए। बाद में एएसपी संतोष कुमर सिंह भी पहुंचे। एएसपी ने बताया कि नीलगाय आने से सांसद की गाड़ी टकरा गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sant Kabir Nagar News: नील गाय से टकराई गाड़ी, बाल-बाल बचे सांसद #CarCollidedWithNilgai #MPNarrowlyEscaped #SubahSamachar