Noida News: कार ने बाइक को मारी टक्कर, तीन घायल
कार ने बाइक को मारी टक्कर, तीन घायल रबूपुरा संवाद। फलेदा गांव के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जेवर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जेवर के गांव साहब नगर निवासी संजय (30), मां राम बेटी (55) और पड़ोसी दीपक एक ही बाइक पर सवार होकर दादरी से जेवर घर की ओर आ रहे थे। फलेदा गांव के पास यमुना एक्सप्रेसवे के 27 किलोमीटर प्वाइंट पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। दीपक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 19:44 IST
Noida News: कार ने बाइक को मारी टक्कर, तीन घायल #CarCollidesWithBike #ThreeInjured #SubahSamachar