Hamirpur (Himachal) News: भौर में टिपर से टकराई कार

जाहू (हमीरपुर)। उपमंडल भोरंज के अंतर्गत भौर में टिप्पर और टैक्सी कार की आपस में टक्कर हो गई। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे के सड़क के दोनों ओर 25 मिनट तक लंबा जाम लग गया जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। टिपर जाहू से भरेड़ी की ओर जा रहा था। इसी तरह पीछे से आ रही टैक्सी टिपर से टकरा गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 02, 2025, 19:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: भौर में टिपर से टकराई कार #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #Update #News #SubahSamachar