Prayagraj नए यमुना पुल पर वाहन चेकिंग के दौरान कार ने एआरटीओ को कुचला, हालत गंभीर
प्रयागराज एआरटीओ भूपेश कुमार गुप्ता नैनी नए ब्रिज पर हुए हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। है। आरटीओ भूपेश गुप्ता आज सुबह नैनी पुल पर चेकिंग के दौरान हादसा हुआ। हालत गंभीर है। सिरपर आई गहरी चोट आई है। जीवन ज्योत से मेदांता के लिए किया गया रेफर। डॉक्टरों का कहना शुरुआत के 15 दिन बेहद खतरनाक डीएम आरटीओ व अन्य साथी अधिकारी पहुंचे अस्पताल। सुबह करीब सुबह करीब 6:00 तेज रफ्तार कार ने नैनी पुल पर चेकिंग के दौरान मारी टक्कर मौके से कार सवार फरार।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2023, 09:51 IST
Prayagraj नए यमुना पुल पर वाहन चेकिंग के दौरान कार ने एआरटीओ को कुचला, हालत गंभीर #CityStates #Prayagraj #UttarPradesh #RtoPrayagraj #Arto #SubahSamachar