Rohtak News: कार चालक ने खड़ी ऑटो में मारी टक्कर, चालक घायल

रोहतक। हिसार-रोहतक रोड पर मदीना गांव के पास कार ने सड़क किनारे खड़ी ऑटो को टक्कर मार दी। कार चालक युवती जहां एक बाइक पर बैठकर चली गई, जबकि युवक को घायल ऑटो चालक ने राहगीरों की मदद से युवक को कार सहित मौके से नहीं जाने दिया। इस संबंध में महम थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक शहर के सूर्य नगर निवासी रमेश ने दी शिकायत में बताया कि वह ऑटो चलाकर परिवार का पालन-पोषण कर रहा है। 20 दिसंबर को करीब दो बजे निजी कार्य से अपने पैतृक गांव बहलबा जा रहा था। मदीना टोल प्लाजा के नजदीक ऑटो को सड़क किनारे खड़ी कर मोबाइल फोन पर किसी से बात कर रहा था। तभी रोहतक की तरफ से एक कार तेज गति से आई और ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर से ऑटो सड़क किनारे पलट गई और वह भी चपेट में आकर घायल हो गया। मौके पर भीड़ जमा हो गई। उसने देखा कि कार में एक युवक व एक युवती बैठे थे। युवती ड्राइविंग सीट परद थी, जो हादसे के बाद अपना मुंह छुपा रही थी। थोड़ी देर बाद ही युवक ने युवती को एक बाइक पर बैठाकर भेज दिया। खुद क्रेन मंगवाकर गाड़ी ले जाने लगा, लेकिन उसने उसे ऐसे नहीं करने दिया। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2022, 23:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rohtak News: कार चालक ने खड़ी ऑटो में मारी टक्कर, चालक घायल #Accident #Injured #CarDriver #SubahSamachar