Mathura: साइड मांगने पर कार सवार ने की फायरिंग, युवक के पैर में लगी गोली; जांच में जुटी पुलिस
मथुरा के कोसीकलां में कोसी-शेरगढ मार्ग पर कार सवार को साइड न देना युवक को भारी पड़ गया। कार सवार ने युवक के पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए। कार सवार भाग जाने में सफल रहा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे गांव नगरिया सात विसा निवासी अजय 27 अपने 5-6 साथियों के साथ पैदल खेत पर जा रहा था। कोसी-शेरगढ़ मार्ग पर टाटम्बरी आश्रम के समीप दौताना की ओर से आ रहे एक कार सवार युवक ने हॉर्न बजाकर अजय से साइड मांगी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवकों के साइड न देने कार सवार से कहासुनी हो गई तभी कार सवार युवक गुस्से में आ गया और कार से तमंचा निकालकर फायरिंग कर दी, जिससे एक गोली अजय के पैर में लगी और वह वहीं गिर गया। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे लाेग वहां आ गए। ग्रामीणों को आता देख युवक कार लेकर भाग गया। ग्रामीणों ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। सीएचसी प्रभारी गिरेंद्रपाल सिंह ने बताया कि घायल की गंभीर हालत देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 14:21 IST
Mathura: साइड मांगने पर कार सवार ने की फायरिंग, युवक के पैर में लगी गोली; जांच में जुटी पुलिस #CityStates #Mathura #Agra #KosiKalan #FiringIncident #RoadRage #ShotInLeg #UpPolice #YouthInjured #CarDriver #CctvFootage #ShergarhRoad #Hospital #SubahSamachar
