Jalandhar News: पेट्रोल डलवा भगाई कार, पंप की टूटी पाइप, 3 गिरफ्तार

संवाद न्यूज एजेंसीपठानकोट। सर्कुलर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के बाद चालक ने बिना पैसे दिए कार भगाने का प्रयास किया। चालक पेट्रोल पंप की पाइप भी साथ लेकर फरार हो गया। पंप मालिकों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने चंद घंटों में आरोपियों को काबू कर लिया। थाना 1 पुलिस ने कार सवार तीनों लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मनदीप सल्गोत्रा ने बताया कि पेट्रोल पंप पर रविवार रात साढ़े 11 बजे के करीब आल्टो कार में तीन युवक सवार होकर आए थे। उन्होंने कार में 1200 रुपये का पेट्रोल भरवाया। कार सवार एक युवक ने ऑनलाइन पैसे देने की बात कही। पेट्रोल पंप कर्मी क्यूआर कोड लेने गया तो आरोपियों ने कार को भगा लिया। इस दौरान पेट्रोल भरा जा रहा था, जिससे पेट्रोल पंप पाइप की नोजल कार की टंकी में थी। आरोपियों ने कार भगाई तो पूरी पाइप भी टूट गया और पंप की मशीन भी खराब हुई। इसी दौरान पंप मालिक ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने थोड़ी देर में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सुजानपुर निवासी विशाल, अजय और अक्षय को काबू कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 22:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jalandhar News: पेट्रोल डलवा भगाई कार, पंप की टूटी पाइप, 3 गिरफ्तार #Police #Jalandhar #Pathankot #Information #PetrolPump #Arrested #Alto #Oil #SubahSamachar