Chamoli News: थराली के पास कार खाई में गिरी, तीन घायल
फोटोकर्णप्रयाग/थराली। थराली के बैनोली के पास एक कार अनियंत्रित होकर 30 मीटर गहरी खाई में जा गिरी और तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को ग्वालदम से थराली की ओर आ रही एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। पुलिस शीघ्र मौके पर पहुंची और दुर्घटना में घायल मनीष (29), राजेंद्र सिंह (37) दोनों निवासी गुड़म स्टेट और अबली राम निवासी तलवाड़ी को खाई से निकाला और सीएचसी भेजा गया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 13, 2025, 19:31 IST
Chamoli News: थराली के पास कार खाई में गिरी, तीन घायल #CarFellIntoADitchNearTharali #ThreeInjured #SubahSamachar