Haryana Accident: रोहतक में कार ने बाइक को उड़ाया, तीन की मौत, सोनीपत के रहने वाले तीनों मृतक
सोनीपत रोड पर बोहर व भालौठ गांव के बीच कार की टक्कर में बाइक सवार तीन हलवाईयों की मौत हो गई। तीनों सोनीपत के वार्ड नंबर एक के रहने वाले हैं और खरावड़ गांव में बाबा श्याम के भंडारे के कार्यक्रम से लौट रहे थे। आईएमटी थाना पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। साथ ही शवों का पीजीआई में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। सोनीपत शहर के वार्ड नंबर एक स्थित सुंदर सावरी गौशाला के नजदीक रहने वाले सोनू ने बताया कि उसके पिता ईश्वर सिंह (60) हलवाई का काम करते थे। साथ में पड़ोस का राहुल (28) व धर्मेंद्र (45) भी साथ मिलकर मिठाई बनाने का ठेका लेते थे। दो दिन पहले तीनों खरावड़ गांव स्थित बाबा श्याम के भंडारे में मिठाई बनाने आए थे। शनिवार को भंडारा खत्म हो गया। इसके बाद बाइक पर सवार होकर तीनों सोनीपत जा रहे थे। जब बोहर गांव से आगे शिव मंदिर के सामने पहुंचे तो पीछे से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर में ईश्वर व धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राहुल को गंभीर हालत में पीजीआई में दाखिल कराया गया। रविवार को राहुल ने भी दम तोड़ दिया। आईएमटी थाना पुलिस ने कार व क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया है। चालक की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी पंकज ने बताया कि जल्द आरोपी को काबू कर लिया जाएगा। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 02, 2025, 13:56 IST
Haryana Accident: रोहतक में कार ने बाइक को उड़ाया, तीन की मौत, सोनीपत के रहने वाले तीनों मृतक #CityStates #Rohtak #Chandigarh-haryana #Haryana #Accident #SubahSamachar
