Panipat News: कार ने दंपती को मारी टक्कर, पत्नी की मौत
पानीपत। पानीपत-गोहाना रोड पर महराना गांव के पास अनियंत्रित कार की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार महिला की मौत हो गई। वहीं पति और डेढ़ साल का भतीजा घायल हो गए। दंपती अपने भतीजे को दवा दिलाने जा रहे थे। हादसे के बाद कार चालक कार को मौके से लेकर भाग गया। परिजनों ने कार चालक के खिलाफ थाना मॉडल टाउन थाने में केस दर्ज कर लिया है। शनिवार देर शाम को महराना के रिंकू और उसकी पत्नी रानी (35) अपने भतीजे को दवा दिलाने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह गांव से कुछ दूर चले तो पीछे से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे रिंकू और डेढ़ साल का बच्चा तो दूसरी तरफ गिर गए। वहीं रानी सड़क की तरफ गिर गई। जिससे उसका सिर सड़क में लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसके मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर थाना मॉडल टाउन पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। उधर हादसे के बाद चालक कार को लेकर मौके से भाग गए थे। परिजनों का कहना है कि कार में तीन-चार युवक थे। आशंका है कि उन्होंने शराब पी रखी थी। जिस कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना मॉडल टाउन के प्रभारी जगमहेंद्र सिंह ने बताया कि कार ने मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी थी। हादसे में महिला की मौत हो गई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। -----
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 19, 2025, 06:03 IST
Panipat News: कार ने दंपती को मारी टक्कर, पत्नी की मौत #CarHitsCouple #WifeDies #SubahSamachar