Mandi News: फ्लाइंग स्क्वायड के फर्जी इंस्पेक्टर की गाड़ी, आईडी कार्ड और दस्तावेज जब्त

सुंदरनगर (मंडी)। शिमला फ्लाइंग स्क्वायड के नाम पर बाजार में फर्जी चेकिंग करने वाले नकली इंस्पेक्टर की परते अब खुलने लगी हैं। वह सिर्फ व्यावसायियों को ही नहीं, बल्कि बेरोजगार युवाओं को भी निशाना बना रहा था। आरोपी ने कृषि विभाग में चालक की नौकरी दिलाने का झांसा देकर कई युवाओं से ठगी की। उसने फॉर्म प्रिंट करवाकर कृषि विभाग मंडी (एडीओ) की नकली मुहर लगाकर पत्र जारी किए थे।एक पीड़ित युवक को चालक के पद पर शीघ्र नियुक्ति के लिए बिलासपुर के मलोखर से बुलाया था। वह सुंदरनगर में एक महीने से अपने खर्च पर क्वार्टर लेकर रह रहा था। इसके अलावा आरोपी ने जीप चालक, मकान मालिक और अन्य लोगों से भी कैश लिया था। पुलिस ने आरोपी के सुंदरनगर स्थित क्वार्टर से फर्जी आईडी कार्ड, बैग और दस्तावेज जब्त कर लिए हैं। पुलिस ने गहनता से छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में आधा दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए थाने में तलब कर चुकी है। मामले में इस्तेमाल की जा रही बोलेरो जीप को भी जब्त कर लिया है। आरोपी लगातार बयान बदल रहा था, जिससे जांच में दिक्कतें आईं। पुलिस ने उन दुकानों पर भी शिनाख्त करवाई, जहां उसने खुद को निरीक्षक बताकर दबिश दी थी। उधर, जिला कृषि उपनिदेशक मंडी राम चंद्र ने कहा कि विभाग मामले पर नजर रखे हुए है। यदि विभाग से संबंधित ठगी या हेराफेरी सामने आती है तो ठोस कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि बीएनएस की धारा 204 व 205 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। आरोपी से नकली मुहर, बैग और दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 26, 2025, 19:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: फ्लाइंग स्क्वायड के फर्जी इंस्पेक्टर की गाड़ी, आईडी कार्ड और दस्तावेज जब्त #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar