Red Fort Blast: दिल्ली बम धमाके के तार फरीदाबाद आतंकी नेटवर्क से जुड़ रहे, कार के रूट पर केंद्रित हुई जांच

दिल्ली के लाल किला इलाके में सोमवार शाम हुए विस्फोट की जांच के केंद्र में अब वो कार आ गई है, जिसमें विस्फोटक लदा था। जांच एजेंसियां अब ये पता लगाने में जुटी हैं कि जिस कार में विस्फोट हुआ, वह कहां से आ रही थी और उसका संभावित रूट क्या हो सकता है। जांच में ये भी पता चला है कि जिस कार में धमाका हुआ, उसे बीते महीने ही जम्मू कश्मीर के पुलवामा के रहने वाले एक व्यक्ति ने खरीदा था। फरीदाबाद आतंकी नेटवर्क से जुड़ रहे तार दिल्ली बम धमाके के तार फरीदाबाद के आतंकी नेटवर्क से जुड़ते दिख रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलवामा के जिस व्यक्ति ने धमाके में इस्तेमाल हुई कार खरीदी थी, वह भी पेशे से एक डॉक्टर है। वहीं फरीदाबाद में विस्फोटक के साथ पकड़ा गया आरोपी मुजम्मिल शकील और सहारनपुर से गिरफ्तार डॉक्टर आदिल भी डॉक्टर हैं और डॉक्टर आदिल का ताल्लुक भी जम्मू कश्मीर से है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 06:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Red Fort Blast: दिल्ली बम धमाके के तार फरीदाबाद आतंकी नेटवर्क से जुड़ रहे, कार के रूट पर केंद्रित हुई जांच #IndiaNews #National #DelhiRedFortBlast #DelhiBlast #RedFortBlast #SubahSamachar