Bareilly News: हाईवे पर टायर फटने से अनियंत्रित हुई कार मस्जिद की दीवार से टकराई, चार लोग घायल

बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में लखनऊ नेशनल हाईवे पर तेज गति से जा रही कार टायर फटने से अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे बनी मस्जिद की दीवार से टकरा गई। जिससे दीवार क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भिजवाया। दुर्घटनाग्रस्त कार को वहां से हटवा दिया गया। बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला सुरेश शर्मा नगर निवासी अरुण राठौर, सूरज राठौर, भूपेंद्र राठौर, विशाल राठौर फरीदपुर टोल प्लाजा से अपनी एक्सयूवी कार से घर जा रहे थे। फरीदपुर क्षेत्र के जेड गांव के अड्डे के पास नेशनल हाईवे पर कार का अचानक टायर फट गया। इससे कार नियंत्रित होकर हाईवे किनारे बनी मस्जिद की दीवार से टकरा गई। जिससे मस्जिद की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि कार सवार घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए भिजवाया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 20:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: हाईवे पर टायर फटने से अनियंत्रित हुई कार मस्जिद की दीवार से टकराई, चार लोग घायल #CityStates #Bareilly #CarAccident #RoadAccident #SubahSamachar