Bulandshahr Road Accident: कैंटर की टक्कर से पलटी कार... हादसे में युवक की मौत और चार घायल
बुलंदशहर के पहासू में अलीगढ़ चुंगी के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार के कैंटर ने कार में टक्कर मार दी। इसके बाद कार पलट गई। हाथ से में कर सवार एक युवक की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल लोगों को पुलिस ने अलीगढ़ मेडिकल में भर्ती कराया। पहासू थाना प्रभारी रामफल सिंह ने बताया कि राजस्थान के अलवर निवासी पांच युवक कार में बैठकर शिकारपुर की ओर से खुर्जा की ओर जा रहे थे। जब वह अलीगढ़ चुंगी के पास पहुंचे तभी सामने से आ रहे कैंटर ने टक्कर मार दी। इसमें कार दो बार पलट गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कर के एयरबैग भी खुल गए। इसमें कर सेवर पांचों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पहासू सीएचसी में पहुंचाया, जहां पर 32 वर्षीय अक्षय की उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा नवीन, नरेश यादव, सुनील यादव और बलराम गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको चिकित्सक ने अलीगढ़ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया। मौके से चालक कैंटर लेकर भाग गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 14:28 IST
Bulandshahr Road Accident: कैंटर की टक्कर से पलटी कार... हादसे में युवक की मौत और चार घायल #CityStates #Ghaziabad #Bulandshahar #UttarPradesh #BulandshahrRoadAccidentNews #RoadAccidentInBulandshahr #SubahSamachar