Amroha: घने कोहरे में रेलवे लाइन पर पहुंची कार, 15 मिनट खड़ी रही मालगाड़ी, आरोपी गिरफ्तार

घने कोहरे में शाहजहांपुर के पुवायां निवासी डॉ. सचिन कुमार की कार गजरौला के भानपुर रेलवे फाटक को पार करने की बजाय रेलवे लाइन में जा पहुंची और ट्रैक के बीच फंस गई। इस पर दिल्ली से मुरादाबाद जा रही मालगाड़ी खड़ी रही। आरपीएफ कर्मियों ने कार चालक डॉ. सचिन कुमार को गिरफ्तार कर कार को कब्जे में ले लिया। घटना सोमवार की तड़के करीब पौने चार बजे की है। आरपीएफ कमांडेंट शनमुगा वेडिवेल ने बताया कि शाहजहांपुर के पुवायां निवासी डॉ. सचिन कुमार का गजरौला में दोस्त रहता है। वह कार लेकर दोस्त के घर जा रहे थे। उस समय घना कोहरा आ रहा था, जिसके कारण कार चालक डॉ. सचिन कुमार को भानपुर रेलवे फाटक दिखाई नहीं दिया। वह फाटक को पार करने की बजाय रेलवे लाइन के अंदर पहुंच गए। कुछ अंदर जाते ही कार रेलवे लाइन में फंस गई। काफी प्रयास के बाद भी कार ट्रैक से नहीं निकल पाई। कार फंस जाने की सूचना स्टेशन अधीक्षक और आरपीएफ को दी गई। उन्होंने बताया कि इस बीच दिल्ली की दिशा से मुरादाबाद जाने वाली मालगाड़ी आ गई। ट्रैक बाधित होने के कारण उसे स्टेशन पर खड़ा कर दिया गया। उधर, कार ट्रैक के बीच फंस जाने से परेशान डॉ. सचिन कुमार ने गुजर रहे एक ट्रक चालक को बुलाकर कार को रेलवे लाइन से बाहर खिंचवाया। मौके पर पहुंचे आरपीएफ कर्मियों ने कार को कब्जे में लिया और चालक डॉ. सचिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल कराने के बाद सचिन कुमार का चालान कर दिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 19:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amroha: घने कोहरे में रेलवे लाइन पर पहुंची कार, 15 मिनट खड़ी रही मालगाड़ी, आरोपी गिरफ्तार #CityStates #Amroha #AmrohaLatestNews #AmrohaKaMausam #AmrohaAccidentNews #SubahSamachar