Etah News: अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार की मौत, चार घायल
एटा। थाना मलावन क्षेत्र स्थित गांव आसपुर के पास बने फ्लाईओवर पर शनिवार तड़के करीब चार बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से कार सवार युवक की मौत हो गई, जबकि साले सहित चार अन्य रिश्तेदार घायल हो गए। अलीगढ़ स्थित सासनी गेट चौकी के पीछे रहने वाले पुलकित कुमार (40) की मौत हुई है, जबकि साला पुनीत कुमार, चचिया ससुर अनंत कुमार व अवधेश निवासी बड़ा बाजार मैनपुरी और फूफा राकेश कुमार निवासी आवास विकास कॉलोनी जेल के पीछे आगरा घायल हुए हैं। घायलों को मेडिकल कॉलेज से गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया है। परिजन ने बताया कि पुलकित के ससुर निखलेश कुमार की मौत एक माह पूर्व हो गई थी। इनकी अस्थियों को विसर्जित करने के लिए निजी कार से हरिद्वार गए थे, वहां से लौटते समय हादसा होने पर पुलकित की मौत हो गई है। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र नाथ मिश्रा ने बताया कि हादसा सुबह करीब चार बजे अज्ञात वाहन से हुआ था। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस के सहयोग से सभी को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, यहां एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि चार घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद आगरा रेफर कर दिया। कार सवार सभी लोग हरिद्वार से लौट रहे थे। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौंप दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2022, 22:45 IST
Etah News: अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार की मौत, चार घायल # #EtahNews #EtahCrime #AgraAmarUjala #CarRiderKilled #EarlyHoursNearAspurVillage #SubahSamachar