Amroha News: कार सवारों ने की हल्द्वानी डिपो की रोडवेज बस चालक के साथ मारपीट

गजरौला (अमरोहा)। हाईवे किनारे होटल पर रुकी हल्द्वानी डिपो की रोडवेज बस के चालक के साथ कार सवार पांच युवकों ने मारपीट की। होटल स्टाफ ने चालक को बचाया। नगर के मोहल्ला अतरपुरा निवासी एक व्यक्ति का हाईवे किनारे होटल है। उनका कहना है कि सोमवार रात करीब एक बजे उनके होटल पर हल्द्वानी डिपो की रोडवेज बस आकर रुकी। बस चालक गुरु सेवक निवासी सुभाषनगर बिलासपुर बस से उतर रहे थे। इस दौरान पीछे से आई एक कार से पांच युवक उतरे। आरोप है कि उन्होंने बस चालक के साथ मारपीट कर दी। शोर शराबा सुन होटल के कर्मचारी दौड़कर पहुंचे। उन्होंने बस चालक को बचाया। होटल स्वामी ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने चेतन यादव उर्फ चिंटू, रोहित यादव, अनुज यादव निवासी रहदरा और उनके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। सीओ अंजलि कटारिया ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2025, 02:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amroha News: कार सवारों ने की हल्द्वानी डिपो की रोडवेज बस चालक के साथ मारपीट #CarRidersBeatUpTheHaldwaniDepotRoadwaysBusDriver. #SubahSamachar